भोजपुरी फिल्म-'धोखा' का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न
यूनाईटेड मूवी मेकर्स इन्टरनेशनल कृत भोजपुरी फिल्म-‘धोखा’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई,अंधेरी (पश्चिम) स्थित सना म्यूजिक वर्ल्ड रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर ममता राउत द्वारा गाये मधुर गीत को धीरज सेन ने संगीतबद्ध किया। इकबाल मक्कल व लीना मदेसिया द्वारा निर्मित इस फिल्म की स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग आगामी नवम्बर, 2019 से शुरू होने वाली है। बकौल लेखक-निर्देशक इक़बाल मक्कल-‘धोखा’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक सौतेली मां अपने सौतेले बेटे का मर्डर करवा देती है और फिर यहीं से कहानी की शुरुआत होती है। इसमें काॅमेडी, इमोशन, सस्पेंस आदि सभी मसाले हैं।
अविनाश शाही,चन्दन चलके एवं सांगी दुबे के अभिनय से सजी इस फिल्म के कैमरामैन निनाद तांबे, एक्शन डायरेक्टर फिरोज एवं फिल्म प्रचारक समरजीत हैं।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Post a Comment