पीआरओ संजय भूषण की सगाई सम्पन्न
भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित पी.आर.ओ संजय भूषण पटियाला की सगाई पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना के एग्जीवीशन रोड स्थित होटल रिपब्लिक में बिभा कुमारी के साथ एक भव्य समारोह में सम्पन्न हो गई। संजय की सगाई में उनकी फैमली के साथ–साथ पारिवारिक मित्र और फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने शख्शियतों के शामिल होने की खबर है।
इलाहाबाद(उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी संजय भूषण पटियाला अब तक लगभग 250 से भी अधिक फिल्मों के लिए पीआर का काम किया है और इन दिनों कई फिल्में इनके हाथ हैं साथ ही साथ फिल्म जगत के कई सेलिब्रिटी के पसर्नल पीआरओ भी हैं।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Post a Comment