भोजपुरी फिल्म ‘बादशाह का गुलाम’
पिछले दिनों फिल्म मेकर एस मूर्ति यादव ने माँ शारदा फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली नयी भोजपुरी फिल्म ‘बादशाह का गुलाम’‘ के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही फिल्म की मुख्य भूमिका हेतु अभिनेता प्रमोद प्रेमी व अन्य कलाकारों को अनुबंधित किया गया। इसके लेखक तथा डायनमिक निर्देशक हैं दिलीप जाॅन, जबकि सह-निर्माता राममूरत यादव हैं। पटकथा-संवाद लेखक संजय महतो, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, राम देवन व संतोष सूर्यवंशी हैं। संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, श्यामजी श्याम, अमित राज, सरोज सरगम व सुमित चंद्रवंशी हैं। एक्शन मास्टर हीरा यादव, कला निर्देशक अशोक विश्वकर्मा-डी.एन. मौर्या, सिनेमेटोग्राफर जगमिंदर हुण्डल, प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव शमशेर खान हैं।इस फिल्म में निर्माता एस मूर्ति भी अभिनय करते नज़र आएंगे। बकौल फिल्म निर्माता एस मूर्ति इस फिल्म की कहानी एक राजा और गरीब लोगों द्वारा पीढ़ी-दर-पीढ़ी गुलामी प्रथा पर आधारित है। इसमें राजा एक गरीब गुलाम बाप को मरवा डालता है, तब उसका बेटा भी राजा की गुलामी करने लगता है। लेकिन उस गुलाम बाप के दो बेटों में से एक बेटा राजा की गुलामी की खिलाफत कर देता है। तब दोनों भाई इकट्ठे होकर उस अन्यायी-अत्याचारी राजा की सत्ता को नेस्तानाबूद करके न सिर्फ स्वयं उसकी गुलामी से निजात पाते हैं, बल्कि अन्य लोगों को उसकी गुलामी से मुक्ति दिलाते हैं। इस फिल्म का यही मैसेज है कि जो व्यक्ति जीतने की चाहत रखता है, वह अवश्य जीतता है तथा इस संसार में समाज में चाहे अमीर हो या गरीब, हरेक व्यक्ति को अपनी मर्जी से आज़ादी से जीने का अधिकार है।
फिल्म ‘बादशाह का गुलाम’ एक सार्थक मैसेज वाली, स्वस्थ सामाजिक, पारिवारिक फिल्म होगी। इसका गीत-संगीत पक्ष भी बढ़िया होगा। जल्द ही फिल्म की शूटिंग क्रमशः लखनऊ, नैनीताल, मसूरी व काठमांडू की खूबसूरत लोकेशनों पर सम्पन्न होगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-प्रमोद प्रेमी, नवोदित अवनीश यादव, निधि झा, यामिनी सिंह, संजय पांडे, अमित शुक्ला, प्रेम दुबे, अयाज खान, हीरा यादव, गोपाल राय, किरण यादव, रत्नेश वर्णवाल, संजय महानंद, मनोज टाईगर, डाॅ. एस.डी.गौतम, अनुष्का सिंह, प्रियंका, पूजा दुबे आदि। कुछेक अन्य कलाकारों का चयन जारी है।
Post a Comment