भोजपुरी फिल्म-'लव जिहाद' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
जे.के.पी. इन्टरप्राईजेस कृत भोजपुरी फिल्म ‘लव जिहाद’ को पिछले दिनों केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी कट के यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही मुंबई सर्किट में भव्य पैमाने पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म आॅनर किलिंग जैसे ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है, जिसमें समाज के लिए एक सार्थक मैसेज भी है।
इस फिल्म में अभिनेता प्रेम कुमार यादव का बहुत ही दमदार किरदार है। ज्ञातव्य है कि प्रेम कुमार यादव इससे पूर्व ‘गांव आजा परदेसी’, ‘बलमा हरजाई’, ‘टूरा दिलवाला’, ‘संगी रे’, (दोनों छत्तीसगढ़ी), ‘ब्लैक पिक्चर’, ‘लेडी ड्रैकूला’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।
इस फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक व गीतकार प्रेम कुमार यादव भागीरथ, संगीतकार शंकर एवं सुनील सोनी तथा सिनेमेटोग्राफर रमेश यादव हैं। मुख्य कलाकार हैं-प्रेम कुमार यादव, प्रियंका परमार, रजनीश झा, हेमलाल कौशल और दोमार ठाकुर आदि।
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय
Post a Comment