पलायन पर आधारित भोजपुरी फिल्म-'अरब'...
बॉलीवुड की विख्यात म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के संचालक व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार अपनी भोजपुरी फिल्म 'अरब' के लोकेशन की खोज के लिए अरब कंट्री मसलन मस्कट, ओमान, दुबई, कतर अपनी टीम के साथ गए हैं।
भारतवर्ष में पलायन का मसला काफी गंभीर है।खासकर बिहार, झारखंड और यूपी के लोगों के लिए कोई नई चीज नहीं है। यहां के लोग पलायन की पीड़ा को सदियों से झेलते रहे हैं।अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति लिए बिहार,झारखंड - यूपी के लोग अपनी माटी से दूर ‘अरब’ तक पहुंच जाते हैं। उसके बाद उन्हें किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्ही सब बातों को भोजपुरी फिल्म-'अरब' की कथावस्तु का आधार बनाया गया है।
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्देशक पराग पाटिल द्वारा निर्देशित जितेन्द्र गुलाटी व वर्ल्डवाइड चैनल की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म-'अरब' के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता मुन्ना हैं। इस फिल्म में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे के अलावा अभिनेता अवेधश मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, सुबोध सेठ, स्मृति सिन्हा, कनक पांडेय, यामिनी सिंह, जे. नीलम, सोनालिका प्रसाद, हरिकेश यादव, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरु और दीपक सिन्हा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे।
पलायन पर आधारित भोजपुरी फिल्म-'अरब'की शूटिंग मस्कट, ओमान, दुबई और कतर में की शीघ्र ही शुरू होने वाली है।
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय
Post a Comment