धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म-'जुग-जुग जियो' की शूटिंग कंप्लीट
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'जुग-जुग जियो' के स्टार कास्ट में शामिल अभिनेत्री नीतू कपूर(सिंह) के अलावा वरुण धवन, मनीष पॉल और डायरेक्टर राज मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसलिए फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। सबों के स्वस्थ होने के बाद पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। राज मेहता (फिल्म--'गुड न्यूज') द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
Post a Comment