भोजपुरी फिल्म-'अमर प्रीत’ के सभी गीत रिकार्ड हुए
ओम जय प्रोडक्शंस कृत भोजपुरी फिल्म ‘अमर प्रीत’ के सभी 5 गीतों की रिकार्डिंग पिछले दिनों मुंबई में सम्पन्न हुई। संगीतकार शम्स जमील के निर्देशन में क्रमशः आलोक कुमार, खुशबू जैन, अमित मन्नू एवं सरोज सुमन ने अपनी सुरीली आवाज़ में गीत गाए। बी. कुमार निर्देशित इस फिल्म की निर्मात्री इंदू देवी और गीतकार नासिर खान हैं। कहानी एवं संवाद सत्येन्द्र स्वामी नें लिखा है ,कोरियोग्राफर एवं सिनेमेटोग्राफर प्रशांत माइकल व सह-निर्माता विजय शाह हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हर्षित (‘काजल’ फेम), संगीता दत्ता, उदय श्रीवास्तव, पिंकी सिंह, शशि भूषण, नवीन सिंह, राजू सांवरिया, नीलम शर्मा आदि हैं। निर्देशक बी. कुमार ने बताया कि इस फिल्म में नायक एक अमीर बाप का इकलौता लड़का है, जो डाॅक्टरी की पढ़ाई करके गांव में गरीबों के ईलाज के लिए क्लीनिक खोलता है। लड़के का मामा लड़के के बाप को लड़के के खिलाफ भड़काता रहता है, क्योंकि वह उसकी जायदाद हड़पना चाहता है। इसी बीच लड़के को गांव की एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है। मामा दोनों प्रेमियों के खिलाफ साजिश रचता है, लिहाजा दोनों प्रेमी अपनी ज़िन्दगी से तंग आकर आत्म हत्या कर लेते हैं। इस तरह दोनों प्रेमियों की मोहब्बत अमर हो जाती है।
इस फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग 10 सितम्बर 2019 से सोनपुर (बिहार) तथा रामगढ़ (झारखण्ड) की खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Post a Comment