हिन्दी आॅडियो एलबम ‘दे दो सहारा माँ’
ए.आर. सिनेमा कृत हिन्दी आॅडियो एलबम ‘दे दो सहारा माँ’ के लिए पिछले दिनों जाने माने अभिनेता-गायक आनन्द देव मिश्रा ने एक गीत गाया। इसकी रिकार्डिंग श्रेया रिकार्डिंग स्टूडियो, गोरेगांव (प.), मुंबई में की गई। गीतकार-संगीतकार हैं विश्वनाथ राजपुरी। निर्माता त्रय कियारा मिश्रा, अर्जुन पंडित व संजय पासवान और सह-निर्माता राजा कुमार मंडल के इस एलबम के निर्देशक ए.डी.एस. स्टाइल हैं। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में शिवानी गंधर्व, शानवी राजपूत, शालू यादव, तहसीलदार पाठक, कुमारी सुमन, दिनेश चैधरी, डी. बाबू, रंजीत सिंह (फिल्म वितरक) एवं जाने माने फिल्म प्रचारक समरजीत ने अपनी गरिमायी उपस्थिति दर्ज करायी। उल्लेखयनीय है कि यह आॅडियो एलबम माँ शेरावाली को समर्पित है। इससे पूर्व आनन्द मिश्रा का आॅडियो एलबम ‘भजन करो अंबे का’ रिलीज होने के बाद काफी चर्चित हो चुका है। ‘दे दो सहारा माँ’ नवरात्र के अवसर पर यू ट्यूब पर भव्य पैमाने पर रिलीज किया जाएगा।
Post a Comment