टेली फिल्म ‘संशय’ शूटिंग पूर्ण
काव्यांजली फिल्म्स की टेली फिल्म ‘संशय’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसकी शूटिंग ऊदपुर, गेहलबा, तिलवारी, बदलापुर एवं जौनपुर, (यू.पी.) के रमणीक स्थनों पर की गयी है। लेखक-निर्देशक जलदेश वरुण की नवीनतम टेली फिल्म-'संशय के गीतकार-संगीतकार प्रेम चंद्र मौर्या व सिनेमेटोग्राफर हेमन्त अस्थाना हैं। इस फिल्म में उदय नारायण और भावना पंडित ने दो मधुर गीत गाये हैं।इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं नेत्रेश, गीता, डाॅ. रफीक (पप्पू), डाॅ. एल.डी. मौर्य, भकमल पाल, इंदिरा, किरण, नरसिंह, साधना, सुनीता सिंह आदि। गीतकार व संगीतकार प्रेम चन्द्र मौर्य ने इस फिल्म के विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि यह फिल्म एक गरीब विधवा और उसके इकलौते बेटे पर आधारित है। बेटा हर हाल में अपनी मां को सुखी देखना चाहता है। एक फकीर, मां-बेटे की हर जगह मदद करता है। आखिर उस फकीर का मां-बेटे से क्या नाता है, यही इसका मुख्य विषय है। यह एक भावना प्रधान व सामाजिक कहानी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगी।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Post a Comment