फिल्म-'Never Give Up' 10 मई को रिलीज होगी
फिल्म निर्माता शलाका मिलिंद निकम और उन्मेश कबरे के द्वारा निर्मित इंडियन सिनेमा मेकर्स की नवीनतम प्रस्तुति हिन्दी फिल्म-'Never Give Up' 10 मई को पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शित होगी।उन्मेश कबरे के द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य कलाकार सारिश कानूगो,अरी डबास,पिक्सी महाजन,अक्षता दयाल मल्होत्रा,पीयूष गडसे, योगिता चौधरी,रत्नेश रूप श्रीवास्तव और शोकी समनानी आदि हैं।मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन (मुम्बई) द्वारा पूरे भारत में प्रदर्शित की जा रही इस मर्डर मिस्ट्री की कथा पठकथा व संवाद लेखक रूता-विनीत कोचरेकर व अक्षता मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।इस फिल्म के गीतकार अनन्या बोस,राकेश सिंह बीआ बी,संगीतकार सिद्धार्थ बोस,कोरियोग्राफर शैलेश जी. कोली और सिनेमेटोग्राफर उन्मेश काबरे हैं।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Post a Comment