बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल हिन्दी फिल्म-'प्यार का व्यापार’ के लिए अनुबंधित..
अचीव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फिल्म-'प्यार का व्यापार’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मुश्ताक खान व चर्चित काॅमेडियन सुनील पाल को अनुबंधित कर लिया गया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक तरुण मोहम्मद तथा निर्माता हैं कैलाश। सह-निर्माता राहुल एवं संगीतकार द्रोण हैं। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार हैं क्रिंक तंवर, राहुल बिसरवाल तथा सपना मलिक। अन्य कलाकारों तथा तकनीशियनों का चयन जारी है।
इस फिल्म की कहानी हरियाणा के फरीदाबाद शहर में घटित एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो तीन जवान लड़के-लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक मैसेज पूर्ण फिल्म है जिसमे यह मैसेज दिया गया है कि दिल टूटने का अंजाम ज़िन्दगी ख़त्म करना नहीं, बल्कि एक नयी और खुशहाल ज़िन्दगी की शुरुआत होनी चाहिए। इस फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च 2019 से क्रमशः गुड़गांव, दिल्ली व मुंबई की खूबसूरत लोकेशनों के साथ-साथ कश्मीर व लेह-लद्दाख में की जाएगी।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Nice
ReplyDelete