अभिनेता प्रमोद प्रेमी की भोजपुरी फिल्म-‘मैं सुपर किंग डाॅन हूँ’....
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता प्रमोद प्रेमी की नवीनतम भोजपुरी फिल्म-'मैं सुपर किंग डाॅन हूँ’ का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य इन दिनों गोरेगांव (प.), मुंबई के ग्लोबल ई-विजन पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में जोर-शोर से जारी है। इस फिल्म के निर्माता डाॅ. एस.डी. गौतम एवं निर्देशक दिलीप जान हैं। इसके लेखक डाॅ. एस.डी. गौतम व संजय महतो, संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकर प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, श्यामजी श्याम, अमित राज एवं संजय सरगम, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व संतोष कुमार, एडीटर दीपक जइल, एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव, आर्ट डायरेक्टर डी.एन. मौर्या, कैमरामैन जगमिंदर हुण्डल ,सह-निर्मात्री शारदा देवी एवं प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव शमशेर खान हैं। इस फिल्म की समस्त शूटिंग बस्ती एवं लखनऊ की खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है। कुल 8 मधुर गीतों से सजी इस भोजपुरी फिल्म का विषय माफियागिरी पर आधारित है। जब माफिया का आतंक बढ़ जाता है, तब सरकार की तरफ से उसके खा़त्मे के लिए दो पुलिस इन्स्पेक्टरों की नियुक्ति की जाती है। इनमें से एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में अभिनेता प्रमोद प्रेमी हैं, जबकि दूसरे पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं नवोदित पवन कुमार। डाॅन की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं शंकर दयाल गौतम। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार- तनुश्री चटर्जी, संजय पांडे, अयाज खान, श्रेया मिश्रा, हीरा यादव, रत्नेश वर्णवाल, ललिता पंडित आदि हैं।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय
Post a Comment