अनुराधा पौडवाल ने जारी किया 'उज्ज्वल भारत'
बॉलीवुड की गायिका अनुराधा पौडवाल अपनी भक्ति गानों की वजह से बड़ी प्रसिद्धि प्राप्त की थीं । टी सीरीज संगीत कंपनी द्वारा जारी कई भक्ति अलबमों के साथ फिल्मों में भी अपनी सुमधुर आवाज़ से श्रोताओं का मन मोह लेने वाली गायिका अनुराधा पौडवाल के हाथों हाल ही एक एक ऐसा वेब पोर्टल ' उज्ज्वल भारत ' लॉन्च हुआ जहाँ लोग बेहिचक अपनी अपनी शिकायतें दर्ज़ करा सकते हैं । उज्ज्वल भारत के जरिये पोर्टल के संस्थापक सुरेश झा और वीना झा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों का पालन करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं । इसके लिए उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारों का गठन किया है ।
उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जाएगा और लोगों तक सही खबरें पहुंचाया जाएगा।
वेब पोर्टल की लॉन्चिंग पर मीरा रोड जीसीसी क्लब में अनुराधा पौडवाल सहित टीवी शो साथ निभाना साथिया की अभिनेत्री तान्या शर्मा , राजस्थानी फिल्मों के स्टार अरविंद कुमार वाघेला , ससुराल सिमर का की अभिनेत्री श्वेता सिन्हा और बाल कलाकार रुद्र उपस्थित हुए थे ।
प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय
सिनेमा की चटपटी मजेदार खबर - डिजिटल सिनेमा मस्त
ReplyDelete